लखीमपुर खीरी, अवैध खनन की शिकायतों पर बात बात पर "ये हमारा मामला नहीं" "यह हमारा मामला नहीं" कहने वाली पुलिस का खनन माफियाओं से आंतरिक गठबंधन का हुआ खुलासा ।
लखीमपुर खीरी जिले में तैनात जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं से जताया अपनी जान का खतरा, लेकिन पुलिस ने दर्ज की एफआईआर में फिर भी नही लिखी खनन माफियाओं से जान से खतरे की धारा ।
17 जुलाई 23 को सदर कोतवाली क्षेत्र की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में हो रहे अवैध खनन में पकड़ी गई करीब 9 ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले में जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने 20 जुलाई 23 को पुलिस को तहरीर देकर खनन माफियाओं से जताया था अपनी जान का खतरा लेकिन पुलिस ने 6 दिनों बाद यानी 26 जुलाई 23 को दर्ज की एफआईआर में नहीं किया जान से मारने के खतरे का जिक्र ।
पुलिस विभाग में तैनात ईमानदार कर्मचारी ने नाम का खुलासा करने की शर्त पर बताया की जिनकी ओर जिला खनन अधिकारी का है इशारा वह कई बार राजस्व और पुलिस विभाग के लोगों से मिलकर नजरों-नजरों में जलवेदार नेताओं और बड़े अधिकारियों से कहलवाने की बात कर चुके हैं ।