राजस्थान के जोधपुर में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप
0
जुलाई 21, 2023
राजस्थान के जोधपुर में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। जो कि वास्तव में छात्र शक्ति को दबाने का प्रयास है। जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बाराबंकी द्वारा राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर राजस्थान सरकार के निकम्मेपन का विरोध किया गया। नगरमंत्री सूर्यांशु सूर्य ने बताया कि छात्राओं के साथ नित्य हो रही ऐसे घटनाएं हमारे देश की नारी शक्ति को कलंकित करने का कार्य है और सरकार का कमजोर रवैया नेतृत्व की कमतरी बयां कर रहा है। जिला सह संयोजक योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश में हो रही ऐसी घटनाएं हमें महिलाओं की सुरक्षा को प्रशनंकित करती है। उक्त कार्यक्रम में विभाग संयोजक आदर्श सिंह, जिला संयोजक विशाल सिंह, जिला सह संयोजक योगेश प्रताप सिंह, नगरमंत्री सूर्यांशु शर्मा, नगर सह मंत्री पुष्पेंद्र मौर्या, भूपेंद्र वर्मा, सत्यम वाल्मीकि, प्रिंस शर्मा आदि उपस्थित रहें।
Tags