हरदोई का ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में हड़कंप मच गया जब लोनार कोतवाली क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कुछ बच्चे गांव के बाहर आम के बगीचे में सब्जी के लिये धरती के फूल खोद रहे थे तभीइसी दौरान धरती के फूल की जगह जमीन से हैंड ग्रेनेड निकलने लगे, जिसे देखकर बच्चे चौंक गए और जमीन से निकले जंग लगे तीन हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर उठाकर अपने घर ले गए लेकिन जैसे ही घर वालो ने बच्चों के पास हैंड ग्रेनेड देखे तो उनके होश उड़ गए और वह उन हैंड ग्रेनेड को वापस उसी जगह रखने को कहा और पुलिस को तुरंत मामले की सूचना दी ऐसी खबर सुनते है भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी।