*महिला थाने की नवांगतुक थानाध्यक्ष ने परामर्श से 10 मामलों का सुलह समझौते से कराया निपटारा*
लखीमपुर-Kheri रविवार 16 मई 2024, महिला थाना लखीमपुर की नवांगतुक थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला ने काउन्शलरों के सहयोग से 10 परिवारिक विवादों में सुलह समझौते से निपटारा कराया है |और
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में महिला थाना की थानाध्यक्ष शिल्पी शुक्ला ने महिला थाने पर काउन्शलर सुश्री कुसुम गुप्ता व कय्यूम ज़रवानी के सहयोग से थाने पर प्राप्त घरेलू हिंसा का, दहेज उत्पीड़न, व परिवारिक कलह की शिकायती प्रार्थना-पत्र में सुलह समझौते से दस मामलों में पति पत्नी के मध्य विवाद विवादों मे सुलह कराके विदाई कराने का काफी सराहनीय काम किया है , जिन पति पत्नी की विदाई कराई गयी हे उनको एक सप्ताह के बाद अगले रविवार को पुन: कुशलक्षेम पूछने के लिए बुलाया गया है जिससे दोनो में कोई मतभेद रह गया हो उसे भी समाप्त कराया जा सके , सुलह समझौते मे मुख्य महिला आरक्षी शशी प्रभा व रेनू सिंह का काफी सहयोग रहा है |