मोबाइल का उपयोग करते समय सावधान रहे ये मामला खुटार में फेसबुक चला रहे युवक के हाथों मे फटा मोबाइल
हालत गंभीर
खुटार। नगर के मोहल्ला सरोजनीनगर इलाके मे रहने वाले पप्पू गौतम पुत्र रामौतार गौतम शनिवार शाम को अपने मोबाइल फोन पर फेसबुक चला रहे था । जब वह फेसबुक चला रहे थे, तभी अचानक मोबाइल फोन अधिक गर्म होने से फोन से अचानक धुंआ निकलने लगा और । पप्पू कुछ समझ पाता कि फोन बहुत ज्यादा गर्म हो गया। जिससे पप्पू का हाथ झुलसने लगा। पप्पू ने फोन को पास मे ही रखने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही फोन फट गया। मोबाइल के परखच्चे उड़ तेेज आवाज के साथ मोबाइल फोन के फटने से पप्पू के घर मे हड़कंप मच गया और पप्पू का एक हाथ भी झुलस गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग दौड़कर आ गए। पप्पू ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही ये वीवो कंपनी का 18 हजार रुपए का फोन खरीदा था। इतनी भीषण गर्मी में मोबाइल चलाते समय सावधानी बरते तेज धूप होने का कारण मोबाइल गर्म हो जाते हैं अधिक समय तक फोन चार्जिंग पर भी ना लगाए चार्ज हो जाने पर निकाल ले। और धूप में मोबाइल का काम से ना उपयोग करे सावधानी बरते सुरक्षित रहें।