बिहार में पुलों के धँसने, गिरने और टूट कर बर्बाद होने का सिलसिला थम नहीं रहा
0
जून 23, 2024
बिहार में पुलों के धँसने, गिरने और टूट कर बर्बाद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अररिया में बकरा नदी पर बन रहे पुल के गिरने का मामला भी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को सीवान में गंडक नहर पर बना पुल तेज आवाज के साथ धड़ाम हो गया। पुल गिरने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
Tags