उत्तराखंड- केदारनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर बग़ैर ड्राइवर के फुल स्पीड पर दौड़ा ट्रैक्टर ट्राली आगे जाकर तंबू में घुसा और पलट गया....तंबू में ठहरे श्रद्धालु भी तंबू से बाहर निकलकर अपने बचने का शुक्रिया कर रहे हैं
ग़नीमत रही कि कोई जन हानि नही हुई
केदारनाथ में निर्माण कार्यों के लिए ऊपर ऐसी मशीनें और वाहन भेजे गये है