Viral Reel वेब सीरीज में बॉलीवूड के साथ उ .प्र.के कलाकार मचाएंगे धमाल।।
लखनऊ--उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरजमीं पर लेखक-निर्देशक जे पी राजकमल के निर्देशन में ओ टी टी
निर्देशक - जेपी राज कमल |
अप्रुब्ड हिन्दी-अवधी वेब सीरीज **वायरल रील**की शूटिंग बहुत जल्द लखनऊ सीतापुर बाराबंकी के ग्रामीण अंचल में तथा लखनऊ के खूबसुरत स्थलों पर की जायेगी।इस वेब सीरीज में लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों के तमाम कलाकार अपना अभिनय दिखाएँगे।
इस फिल्मांकन लखनऊ के बहुत ही टैलेंटेड कैमरा मैन संजय साहनी करेंगे।एक्शन राज शर्मा-संगीत-अंशिका म्युजिक पोस्ट प्रोडक्शन सुरभि स्टुडियो मुम्बई का होगा।।