**ब्रेकिंग न्यूज: खीरी टाउन में बारिश के पहले दिन नाले की दीवार गिरी**
खीरी टाउन में बारिश के पहले ही दिन एक नाले की दीवार गिर गई है। यह घटना गरीब जनता के टैक्स के पैसों से बनी दीवार की बेइमानी का सबूत मानी जा रही है। उप जिला अधिकारी सदर ने इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है।