अवधपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व
लखीमपुर के अवधपुर गांव में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांववासियों ने सामूहिक रूप से प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आराधना की। राष्ट्र और मानव कल्याण की प्रार्थना के साथ, माताओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे श्रद्धा भाव से 36 घंटे का कठिन उपवास रखा। इस दौरान 36 प्रकार के फलों, मेवा और मिष्ठान से पूजा संपन्न की गई।पर्व के आयोजन के लिए गांव के लोगों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और घाट पर लाइट, साफ-सफाई, और श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं छोले की व्यवस्था की गई। गांव के प्रमुख लोग घनश्याम प्रजापति, चंद्रभाल साहनी, स्वामी नाथ बीडीसी, सुरेश कुमार बीएडसी, रमेश कुमार, संजय सिंह, रामगोपाल, और मुन्ना प्रजापति सहित अनेक गणमान्य लोग इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।
गांव में इस बार का छठ पर्व आपसी सहयोग और सामूहिक एकता का प्रतीक बना, जिससे समस्त श्रद्धालुओं के मन में अटूट श्रद्धा और भक्तिभाव की अनुभूति हुई।