कानपुर में सीसामऊ नाले के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान सियासी ड्रामा देखने को मिला। BJP की मेयर प्रमिला पांडे नगर निगम की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचीं और बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंचीं और मेयर से अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की गुहार लगाई। विधायक सोलंकी ने हाथ जोड़कर, पैर पकड़कर मेयर से निवेदन किया और कहा, "माता जी, गरीबों को सात दिन की मोहलत दे दो। इस ठंड में वो बच्चों के साथ कहां जाएंगे? गरीब हैं, सब मर जाएंगे।"
हालांकि, मेयर प्रमिला पांडे अपने फैसले पर अडिग रहीं और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रखी। इस घटना से न केवल प्रशासनिक बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी बहस छिड़ ग
ई है।